News

Publish Date: January 5, 2026

आई.आई.टी. दिल्ली के टेक्नॉलजी इनोवेशन हब आई.एच.एफ.सी. द्वारा स्टार्टअप्स के लिए प्रमुख पिचिंग पहल ‘पिच परफेक्ट 2.0’ का शुभारंभ

Share this on

• स्टार्टअप्स को रु. 1 करोड़ तक का इनक्यूबेशन सहयोग तथा रु. 5 करोड़ तक का एक्सेलरेशन सहयोग प्रदान किया जाएगा।

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर 2025: आई.आई.टी. दिल्ली के टेक्नॉलजी इनोवेशन हब आई.एच.एफ.सी. (आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स) ने अपनी प्रमुख पहल ‘पिच परफेक्ट 2.0’ के दूसरे संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की स्टार्टअप इनक्यूबेशन एवं एक्सेलरेशन पहल है, जिसने उभरते उद्यमियों के लिए एक अभूतपूर्व मंच के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। यह पहल भारत के तीन प्रमुख शहरों बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में प्रारंभ की जाएगी।
पिच परफेक्ट 2.0 एक पिचिंग कार्यक्रम से कहीं बढ़कर, परिवर्तनकारी डीप टेक विचारों के लिए एक प्रभावी मंच है। ईज़ी नॉलेज, सीफंड, फ्लुइड वेंचर्स तथा गूगल फॉर स्टार्टअप्स के सहयोग से यह पहल अब अधिक सशक्त एवं व्यापक बन गई है। यह पहल आईएचएफसी द्वारा इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप्स को भारत के प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्टस के समक्ष सीधे तौर पर पिच करने का अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी, जो उनके विकास को गति प्रदान करेगा। 
पिच परफेक्ट 2.0 के अंतर्गत पिचिंग कार्यक्रम आई.आई.टी. अल्युमनी केंद्र, बेंगलुरु (10 नवंबर 2025), आई.आई.एम. मुंबई (12 नवंबर 2025) तथा आर एंड आई पार्क, आई.आई.टी. दिल्ली (17 नवंबर 2025) में आयोजित किए जाएंगे।
इस वर्ष का संस्करण सर्वश्रेष्ठ नवाचार और निवेश को मंच पर साथ लाने के लिए तैयार है, जहाँ उत्साही संस्थापक, अग्रणी वेंचर कैपिटलिस्ट तथा कॉरपोरेट विज़नरी एकत्रित होंगे। इस पहल के माध्यम से संस्थापकों को इकोसिस्टम के शीर्ष हितधारकों से सीधे फंडिंग, मेंटरशिप तथा विकास के नए मार्ग प्राप्त करने का विशिष्ट अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में चयनित स्टार्टअप्स को रु. 1 करोड़ तक का इनक्यूबेशन सहयोग तथा रु. 5 करोड़ तक का एक्सेलरेशन सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकेंगे:

•    क्यूरेटेड इन्वेस्टर कनेक्शनस और डील फ्लो तक त्वरित पहुँच।
•    अग्रणी वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेलस् तथा कॉरपोरेट निवेशकों के समक्ष सीधे पिच करने का अवसर।
•    विशेषज्ञों द्वारा संचालित पैनल चर्चाओं के माध्यम से उद्योग के दिग्गजों से सीखने का अवसर।
•    स्टार्टअप रणनीति को सशक्त बनाने हेतु व्यावहारिक मार्गदर्शन।
•    भारत के नवाचार इकोसिस्टम को आकार दे रहे व्यक्तियों, मेंटर्स तथा उद्योग विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग।
•    आई.एच.एफ.सी. तथा उसके साझेदारों के साथ उच्च-मूल्य इनक्यूबेशन और एक्सेलरेशन अवसरों को खोजने का अवसर।

पिच परफेक्ट 2.0 के बारे में बात करते हुए आई.एच.एफ.सी. के सीईओ श्री आशुतोष दत्त शर्मा ने कहा, “पिच परफेक्ट 2.0 केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि उद्यमियों को साहसिक, परिवर्तनकारी और डीप टेक विचारों को प्रभावी व्यवसायों में रूपांतरित करने के लिए सशक्त बनाने वाला एक आंदोलन है। आई.एच.एफ.सी. और उसके साझेदारों की संयुक्त शक्ति के साथ यह पहल भारत के अगले यूनिकॉर्न्स की नई पीढ़ी को पोषित करने के लिए नए मानक स्थापित कर रही है। इस आंदोलन से जुड़ें। सपने देखें। पिच करें। आगे बढ़ें। अपने स्टार्टअप यात्रा की शुरुआत यहाँ से करें।”

प्रकाशन तिथि: 07 नवंबर 2025