News

Publish Date: January 5, 2026

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय और आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सयुंक्त पीएच.डी.

Share this on

नई दिल्ली: क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (UQ), ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आई.आई.टी. दिल्ली) ने जुलाई 2026 से प्रारंभ होने वाले अपने प्रतिष्ठित संयुक्त डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी (पीएच.डी.) कार्यक्रम के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (EoI) आमंत्रित करने की घोषणा की है। 

यह संयुक्त कार्यक्रम उम्मीदवारों को दोनों संस्थानों के अग्रणी शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक शोध करने का अवसर प्रदान करता है; साथ ही, उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के शैक्षणिक वातावरण का अनुभव भी कराता है। कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा होने पर स्नातकों को यूक्यू (UQ) और आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा संयुक्त पीएच.डी डिग्री प्रदान की जाएगी।

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरी, गणित, मानविकी और सामाज विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के उत्कृष्ट उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। रुचि की अभिव्यक्ति (EoI) को आधिकारिक वेबसाइट https://uqiitd.org/study/ के माध्यम से बुधवार, 7 जनवरी, 2026, शाम 7:00 बजे (IST) तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

भावी छात्रों के लिए 11 नवंबर, 2025 (पंजीकरण लिंक- https://shorturl.at/QQoIe) और 10 दिसंबर, 2025 (पंजीकरण लिंक- https://shorturl.at/vjVp1) को ऑनलाइन सूचना सत्र भी आयोजित किए जाएंगे जहाँ वे कार्यक्रम की संरचना, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यूक्यू (UQ) और आई.आई.टी. दिल्ली का यह संयुक्त पीएच.डी. कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य उच्च-प्रभावी शोध सहयोग, नवाचार को बढ़ावा देने और शैक्षणिक संबंधों को मज

प्रकाशन तिथि: 27 अक्टूबर,