News

Publish Date: January 5, 2026

आई.आई.टी. दिल्ली ने अल्युमनी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करते हुए अपने प्रदर्शनी हॉल का नाम एलुमनस बिन्नी बंसल के सम्मान में रखने की घोषणा की

Share this on

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आई.आई.टी. दिल्ली) ने प्रतिष्ठित अल्युमनी व भारतीय ऑनलाइन रिटेल दिग्गज कम्पनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक श्री बिन्नी बंसल के सम्मान में परिसर के प्रदर्शनी हॉल (Exhibition Hall) का नाम "बिन्नी बंसल प्रदर्शनी हॉल" (Binny Bansal Exhibition Hall) रखने की घोषणा की है।

श्री बंसल ने आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि में बड़े योगदान के माध्यम से आई.आई.टी. दिल्ली को अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान दिया है। उनकी असाधारण उदारता और अपने संस्थान के प्रति लंबे समय की प्रतिबद्धता को देखते हुए तथा नेमिंग कमेटी की संस्तुति पर, शैक्षिक और अनुसंधान योजना बोर्ड  (BERP) ने मुख्य भवन के भूतल पर स्थित प्रदर्शनी हॉल का नाम उनके सम्मान में रखने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है।

यह घोषणा प्रो. रंगन बनर्जी, निदेशक, आई.आई.टी. दिल्ली ने सिंगापुर में आयोजित एक अल्युमनी मिलन समारोह के दौरान की जिसमें प्रमुख अल्युमनी, उद्यमियों और दानकर्त्ताओं ने संस्थान के भविष्य के विकास और प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए हिस्सा लिया।

प्रो. रंगन बनर्जी, निदेशक, आई.आई.टी. दिल्ली के साथ आई.आई.टी. दिल्ली का प्रतिनिधित्व प्रो. नीलंजन सेन रॉय, संकायाध्यक्ष, अल्युमनी संबंध, प्रो. अभिजीत अभयंकर और मोना सिंह आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि फाउंडेशन की सी.ई.ओ. द्वारा किया गया, जिन्होंने सौरभ मित्तल और बिन्नी बंसल जैसे प्रमुख संस्थापकों सहित अल्युमनी के साथ व्यक्तिगत बातचीत और चर्चा की।

प्रदर्शनी हॉल, जो परिसर में  शैक्षणिक प्रदर्शनों, नवाचार प्रदर्शनी, छात्र परियोजनाओं और संस्थागत कार्यक्रमों के लिए एक मुख्य स्थल है, अब अल्युमनी के परोपकार और नेतृत्व का एक स्पष्ट प्रतीक बन जाएगा।

बिन्नी बंसल जैसे दाताओं (डोनर्स) के समर्थन से, आई.आई.टी. दिल्ली सामान्य अक्षय निधि, मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियाँ, अत्याधुनिक शोध के लिए सीड समर्थन, नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और विश्व स्तरीय भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास सहित कई रणनीतिक पहलों को सशक्त बनाने में मदद करता है। इस योगदान से उम्मीद है कि आई.आई.टी. दिल्ली ऐसे वातावरण का निर्माण कर सकेगा जहाँ संकाय और विद्यार्थी वैश्विक रूप से प्रासंगिक उच्च-प्रभाव वाले कार्य सकें।

प्रो. रंगन बनर्जी, निदेशक, आई.आई.टी. दिल्ली ने कहा कि “बिन्नी बंसल ने उदारता और प्रतिबद्धता का एक नया मानक स्थापित किया है और सभी अल्युमनी को संस्थान के विकास और दीर्घकालिक दृष्टि के योगदान देने के लिए प्रेरित किया है" ।

प्रो. बनर्जी ने आगे कहा कि “जनरल एंडोमेंट को समर्थन आई.आई.टी. दिल्ली की प्राथमिक क्षेत्रों, जैसे कि- शोध, विद्यार्थी सहायता और नवाचार में निवेश करने की क्षमता को मजबूत करता है और हमें एक अधिक सशक्त और भविष्य के लिए तैयार संस्थान बनने में मदद करता है”।

सिंगापुर में की गई इस घोषणा ने आई.आई.टी. दिल्ली, विशेष रूप से उन वैश्विक अल्युमनी लीडर और संस्थापकों के बीच, जो संस्थान की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, में अल्युमनी के समाजसेवा की बढ़ती गति को भी उजागर किया। आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि प्रबंधन फाउंडेशन एक मज़बूत, सतत अक्षय निधि तैयार करने के लिए दुनिया भर के अल्युमनी और शुभचिंतकों के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे आने वाले दशकों तक शिक्षण, शोध और नवाचार में परिवर्तनकारी पहलों का समर्थन मिलेगा।

आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि प्रबंधन फाउंडेशन के बारे में: आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि प्रबंधन फाउंडेशन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के सहयोग से दीर्घकालिक एंडोमेंट बनाने और संचालित करने के लिए 2019 में स्थापित, एक स्वतंत्र और पेशेवर रूप से प्रबंधित संगठन है। यह आई.आई.टी. दिल्ली की शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के मुख्य स्तंभों को मजबूत करने की दिशा में संसाधनों को जुटाने के लिए विश्व के अल्युमनी, कंपनियों और समाजसेवियों के साथ मिलकर काम करता है। सामान्यअक्षय निधि और लक्षित निधियों के माध्यम से, फाउंडेशन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता, संकाय और शोध चेयर्स, अत्याधुनिक प्रयोगशालाऍ और अवसंरचना, उद्यमिता और नवाचार कार्यक्रमों और रणनीतिक संस्थागत प्राथमिकताओं जैसी पहलों का समर्थन करता है। लचीली और स्थिर पूंजी की सुविधा प्रदान करके आई.आई.टी. दिल्ली अक्षय निधि प्रबंधन फाउंडेशन यह सुनिश्चित करता है कि आई.आई.टी. दिल्ली एक वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी, भविष्य-तैयार संस्थान बना रहे, जो समाज के लिए लगातार प्रभाव पैदा करता रहे।

प्रकाशन तिथि: 26 दिसंबर, 2025