News

Publish Date: January 5, 2026

आई.आई.टी. दिल्ली के शोधकर्ताओं ने स्मार्ट मच्छर रोधी डिटर्जेंट विकसित किया

Share this on

नई दिल्ली: मच्छर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया सहित कई बीमारियाँ फैलाते हैं। फिलहाल, मच्छरों से बचाव के लिए  लिक्विड, कॉइल, लोशन, क्रीम, रोल-ऑन, स्प्रे और पैच जैसे उपाय उपलब्ध हैं।

हालांकि, मच्छरों को प्रभावी ढंग से भगाने में इन उपायों की अपनी सीमाएँ हैं। उदाहरण के लिए, क्रीम और लोशन जैसे त्वचा पर लगाने वाले फॉर्मूले समय के साथ अपनी प्रभावशीलता खो सकते हैं, जिससे मच्छर काटने और संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

मच्छरों के काटने की समस्या से निपटने के लिए आई.आई.टी. दिल्ली में एक शोध टीम ने प्रो. जावेद नबीबख्श शेख, वस्त्र एवं रेशा इंजीनियरी विभाग के नेतृत्व में मच्छर भगाने वाले डिटर्जेंट विकसित किया है। ये डिटर्जेंट पाउडर और तरल दोनों रूपों में उपलब्ध हैं और इनमें कपड़े धोने के सामान ही गुण हैं।

मच्छर भगाने वाले डिटर्जेंट के बारे में बात करते हुए प्रो. जावेद नबीबख्श शेख ने कहा, “हमने लोगों को मच्छर जनित खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए स्मार्ट डिटर्जेंट बनाए हैं। इन उत्पादों का एक वाणिज्यिक प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया है और ये मच्छरों को भगाने में असरदार साबित हुए हैं। परीक्षण में "hand-in-cage" विधि का इस्तेमाल किया गया है, जहां स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) ने कपड़े से ढके हुए अपने हाथ मच्छरों वाले बॉक्स में डाले। इसके बाद कपड़े पर बैठने वाले मच्छरों की संख्या का मूल्यांकन किया गया। हमारे डिटर्जेंट से धोए गए कपड़ों पर मच्छरों के बैठने में काफी कमी देखी गई।”

प्रो. शेख के अनुसार, उन्होंने डिटर्जेंट के लिए पेटेंट आवेदन दायर किया है।

चूंकि मच्छर की सूंड (proboscis  प्रोबोसीस) कपड़े की बनावट में आसानी से घुस सकती है, इसलिए उन्हें कपड़ों पर बैठने से रोकना बहुत ज़रूरी है। इन स्मार्ट डिटर्जेंट से धोए गए कपड़े मच्छरों के लिए कम आकर्षक होते हैं जिससे मच्छरों के काटने से बचने में मदद मिलती है।

प्रोफेसर शेख ने आगे कहा, "डिटर्जेंट के सक्रिय घटक धुलाई प्रक्रिया के दौरान वस्त्र से संपर्क करते हैं, जिससे वे मच्छरों के बैठने के लिए कम आकर्षक हो जाते हैं। ये सक्रिय घटक मच्छरों के गंध और स्वाद लेने वाले संवेदकों (सेंसर) -दोनों पर काम करते हैं।"

चूँकि कपड़े बार-बार धोए जाते हैं, अत: डिटर्जेंट के सक्रिय तत्व फाइबर में बंधकर मच्छरों को भगाने वाले गुण को फ़िर से उत्पन्न (regenerate) करते हैं, जिससे यह लंबे समय तक काम करता है।

(प्रेस विज्ञप्ति जारी करने की तिथि: 27 11 2025)