News

Publish Date: January 5, 2026

प्लेसमेंट सीजन 2025-26: दिसंबर 2025 तक IIT दिल्ली के छात्रों को मिले 1275 नौकरी के ऑफ़र

Share this on

नई दिल्ली: दिसंबर 2025 तक, आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित 1,275 नौकरी के ऑफ़र प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 1,140 से अधिक छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। इस वर्ष 300 से अधिक पीपीओ प्राप्त हुए हैं - जो पिछले वर्ष की तुलना में 33% से अधिक हैं।

इस वर्ष अब तक परिसरमें डबल डिजिट ऑफर देने वाली भर्ती कंपनियों में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग, अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो टेक्नॉलजी लिमिटेड, बार्कलेज, ड्यूश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इटरनल लिमिटेड, एक्सएल सर्विसेज, ईवाई जीडीएस, ईवाई पार्थेनॉन, ग्लीन सर्च टेक्नॉलजीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गूगल, गोल्डमैन सैक्स, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, जेपी मॉर्गन, मीशो, माइक्रोसॉफ्ट, नवी, नाइन एजुकेशन, ओरेकल, पेयू पेमेंट्स, क्वालकॉम, स्क्ल्मबर्गर, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, स्टरलाइट ग्रुप, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स और वेल्स फार्गो इंटरनैशनल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। छात्रों को जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम सहित कई वैश्विक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित संस्थानों से 35 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफ़र भी प्राप्त हुए हैं। 

इस वर्ष चल रहे प्लेसमेंट सत्र पर टिप्पणी करते हुए, आईआईटी दिल्ली के करियर सेवा कार्यालय (ओसीएस) के प्रभारी-प्रोफेसर नरेश वी. दतला ने कहा, “आईआईटी दिल्ली में इस वर्ष एक मजबूत और उत्साहजनक प्लेसमेंट सत्र देखने को मिला है। हमारे विद्यार्थियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी अकादमिक उत्कृष्टता, अनुकूलन क्षमता और उद्योग की चुनौतियों के लिए उनकी तत्परता को दर्शाता है। हम अपने रीक्रूटिंग पार्टनर्स को उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद और अपने विद्यार्थियों को उनके समर्पण और दृढ़ता के लिए बधाई देते हैं।”

ओसीएस के सह-प्रभारी प्रोफेसर सुरेश नीलकंठन ने कहा कि “ओसीएस विभिन्न भर्तीकर्ताओं और नौकरी की विविध भूमिकाओं के साथ साझेदारी को मजबूत करना जारी रखे हुए है और उम्मीद करता है कि आगामी प्लेसमेंट सत्र में और अधिक कंपनियां हमारे विद्यार्थियों की भर्ती करेंगी और हमारे विद्यार्थियों की नौकरी संबंधी आकांक्षाओं को पूरा सहयोग मिलेगा।” 
आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्लेसमेंट सत्र मई के अंत तक चलेगा और आने वाले दिनों में ओसीएस अतिरिक्त कंपनियों की मेजबानी करेगा। इससे आई.आई.टी. दिल्ली के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्लेसमेंट के अवसर सुनिश्चित होंगे। 
                                                                                                       ******
अस्वीकरण: आई.आई.टी दिल्ली ने अपनी नीति के तहत प्लेसमेंट संबंधी प्रेस विज्ञप्तियों में उच्च-मूल्य वाले पैकेजों का उल्लेख न करने का निर्णय लिया है।

प्रकाशन तिथि: 29 दिसंबर, 2025